Independence day: अल्मोड़ा जनपद में हर्षोल्लास से मना 15 अगस्त, जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री चुफाल ने फहराया ध्वज, तिरंगे की शक्ल में श्रृंखला बनाकर हुआ सामूहिक राष्ट्रगान, आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना साकार करने का आह्वान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ास्वतन्त्रता दिवस जनपद भर में पूरे हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर देश की खुशहाली व समृद्धि की कामना के…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
स्वतन्त्रता दिवस जनपद भर में पूरे हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर देश की खुशहाली व समृद्धि की कामना के साथ सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहरण हुआ। कोविड-19 संक्रमण के चलते इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुए। प्रातः नन्दादेवी से सांकेतिक प्रभातफेरी निकाली।

कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने ध्वजारोहरण करते हुए जनपदवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्षों में देश सामाजिक, आर्थिक, औद्योगिक एवं तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए लोगों ने स्वरोजगार को अपनाया है, जो प्रशंसनीय है। प्रभारी मंत्री ने आजादी दिलाने में वीरों के योगदान को नमन करते हुए कहा कि उनके महान बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।

विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन देश को आजादी दिलाने के लिए महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को याद करने का दिन है। उन्होंने कहा कि आजादी हमें उपहार में नहीं मिली है, बल्कि आजादी वीरों और वीरागंनाओं के शौर्य व शहीदों के बलिदान से प्राप्त हुई है। ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हमें हर क्षेत्र मेंआगे बढ़ना होगा। नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भारत की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करते हुए सभी को शुभकामनायें दी।

जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने कहा कि भारत को आजादी दिलाने में अनेक स्वतन्ता संग्राम सेनानियों ने अपना बलिदान दिया है और हमारा कर्तव्य है कि हम उनके सपनों के भारत का निर्माण करें। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास और प्रत्येक व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे, यही स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजली होगी। इस दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

दूसरी तरफ स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय स्टेडियम में सामूहिक राष्ट्रगान आयोजित हुआ। जिसमें गणमान्य व्यक्तियों के अलावा अधिकारियों, कर्मचारियों आदि ने प्रतिभाग किया। सामूहिक राष्ट्रगान में सभी तिरंगे की शक्ल में श्रृंखला बनाकर खड़े रहे। यहां पर राजकीय किशोरी सदन की बालिकाओं द्वारा सूक्ष्म सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इससे पूर्व चौघानपाटा से प्रभारी मंत्री द्वारा ‘हमारा संकल्प एक दौड़ देश के नाम ध्वज’ रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रमों में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकस अधिकारी नवनीत पाण्डे, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह पिलख्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा व मनोज तिवारी, पीसी तिवारी, महेश नयाल, विनीत बिष्ट, अख्तर हुसैन, केवल सती, अर्बन कापरैटिव बैंक के अध्यक्ष आनन्द सिंह बगड़वाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डे, सीएल टम्टा, महावीर आर्या, हरीश कनवाल, सुशील साह, गिरीश मल्होत्रा, जेसी दुर्गापाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, लता तिवारी, कैलाश गुरूरानी, मनोज जोशी, प्रताप सिंह सत्याल के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी व नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *