नंदादेवी मेला: अल्मोड़ा में मां नंदा-सुनंदा की आकर्षक मूर्तियां तैयार, युवराज ने की प्राण-प्रतिष्ठा
अल्मोड़ा, 25 अगस्त। नंदादेवी महोत्सव के तहत मंगलवार को यहां कदली वृक्षों से मां नंदा-सुनंदा की आकर्षक मूर्तियां बनकर तैयार हो गई। इससे पहले प्रातः कदली वृक्षों को परंपरागत तरीके से लाया गया। देर शाम युवराज नरेंद्र चंद्र सिंह ने इनकी प्राण-प्रतिष्ठा की।
कोविड-19 की वजह से इस दफा भले ही अल्मोड़ा नंदादेवी मेला सादगी से मनाया जा रहा है। मगर मेला समिति द्वारा मेले की सभी रस्मों को पूर्ण परंपरागत तरीके से निभाया जा रहा है। मंगलवार सुबह 5 बजे मां नंदा-सुनंदा की प्रतिमा निर्माण के लिए निमंत्रित कदली वृक्षों को विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद परंपरांगत तरीके से निर्धारित मार्ग से नंदादेवी मंदिर परिसर में लाया गया। इस बार यह कदली वृक्ष जाखनदेवी के करीब एडवोकेट रमेश सिंह नेगी के आवास के पास से लाया गया। मंदिर मंें पूर्वाह्न विधिवत इनकी पूजा-अर्चना हुई और अपरान्ह 2 बजे से मूर्ति निर्माण का काम कलाकारों ने किया। मूर्ति निर्माण का कार्य रवि गोयल के नेतृत्व में हुआ। देर शाम नंदादेवी मंदिर में तैयार मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों की युवराज नरेंद्र चंद्र सिंह ने विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा की। इस मौके पर प्रमुख रूप से मेला समिति के मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, अध्यक्ष मनोज वर्मा, तारा चंद्र जोशी, अमर सिंह, किशन गुरूरानी, दिनेश गोयल, हरीश बिष्ट, अनूप साह, नरेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे। मं़त्रोच्चारण प्रधान पुजारी लीलाधर जोशी व सहायक पुजारी तारा दत्त ने किया। कल तांत्रिक पूजा का कार्यक्रम होगा।