सावधान! जहरखुरान सक्रिय, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर लूट लिया यात्री

— गहन छानबीन के बाद आरोपी 22 वर्षीय युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: सावधान, क्षेत्र में जहरखुरान अभी भी सक्रिय हैं। इस…

— गहन छानबीन के बाद आरोपी 22 वर्षीय युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: सावधान, क्षेत्र में जहरखुरान अभी भी सक्रिय हैं। इस बीच एक जहरखुरान ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर एक यात्री को पिलाया और उसके बेहोश होने पर उसे लूटकर फरार हो गया। मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंचा, तो गहन तफ्तीश के बाद जहरखुरान युवक दबोच लिया गया है। मामला हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन का है।

क्या है मामला, जानिए

बात चंद रोज पूर्व नौ मार्च की है। उस दिन वीर बहादुर देवकोटा पुत्र सतवीर देवकोटा, हाल निवासी नैनीताल जिले के भवाली क्षेत्र के ग्राम क्यूरा एवं मूल निवासी बरदिया, नेपाल अपने दोस्त पुणे रावत के साथ हल्द्वानी से नेपाल के लिए रवाना हुआ, लेकिन उन्हें हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने पेय पदार्थ कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया और जब उन्हें नशा हो गया, तो रास्ते में हल्दूचौड़ के मोटाहल्दू के आसपास जहरखुरान ने उनकी जेब से कुल 13,500 रुपये व एक मोबाइल की—पैड चोरी कर ली और उन्हें नशे की हालत में छोड़ दिया। इसके बाद गत 12 मार्च
वीर बहादुर देवकोटा ने कोतवाली लालकुआं में तहरीर देकर उक्त घटनाक्रम की जानकारी दी और जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों के खिलाफ कार्यवाही का अनुरोध किया। दाखिल तहरीर के आधार पर कोतवाली लालकुआं पर अज्ञात के खिलाफ धारा-328/379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।

पुलिस के हत्थे चढ़ा 22 वर्षीय युवक

क्षेत्र में जहरखुरानी के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने संबंधी निर्देश एसएसपी पंकज भट्ट ने दिए। इस पर लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठित हुई और चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ सोमेंद्र सिंह, पुलिस टीम के साथ मामले की गहन सुरागरसी—पतारसी, पूछताछ में जुट गए और सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। इसके पश्चात मुखबिर की सूचना पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर यात्री से धनराशि लूटने व मोबाइल की पैड चोरी के मामले में प्रकाश में आरोपी 22 वर्षीय युवक हेमराज सिंह पुत्र बल बहादुर सिंह, निवासी ग्राम महावे, जिला दैलेख, नेपाल को वनभूलपुरा से रेलवे स्टेशन हल्द्वानी को जाने वाली पटरी के करीब से दबोच लिया गया। उसके पास से 9500 रुपये व की—पैड मोबाइल भी बरामद कर लिया गया।

सफल अनावरण पर पुलिस टीम पुरस्कृत

जहरखुरान की गिरफ्तारी व माल बरामदगी करते हुए अभियोग के सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने प्रशंसा की है और पुलिस टीम के लिए 2500 रुपये के ईनाम की घोषणा की। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह, कानि. चंद्रशेखर, आनंदपुरी, प्रदीप व अनिल शर्मा आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *