सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
काठगोदाम से दिल्ली होते हुए जैसलमेर जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस को लेकर बड़ा फैसला ले लिया गया है। तय हुआ है कि अब यह ट्रेन पूर्ववत संचालित होगी और रद्द नहीं होगी। ज्ञात रहे कि पहले 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक यह ट्रेन रद्द कर दी गई थी।
आपको याद दिला दें कि रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को कोहरे के चलते 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया था, इनमें से प्रमुख ट्रेन रानीखेत एक्सप्रेस भी शामिल थी। जिसके बाद से यात्रियों में भारी निराशा और असंतोष बना हुआ था। जनता की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने काठगोदाम से दिल्ली-जैसलमेर को चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस के रद्द करने के आदेश को वापस ले लिया है। इस बावत काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक चयन राय ने बताया कि अब ट्रेन पूर्व की भांति अपने समय से काठगोदाम से चलेगी। उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड का निर्देश पहुंच चुका है। अब यह गाड़ी अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी। यात्री अपना रिजर्वेशन इस ट्रेन में करा सकते हैं। इस आदेश के बाद दिल्ली और राजस्थान जाने वाले यात्रियों को निश्चित रूप से बड़ी राहत मिलेगी।