नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में एक 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपनी झूंगी पर अकेली थी और वह झूंगी में आराम कर रही थी तो पीछे से आरोपी युवक आया और पहले तो अश्लील हरकतें की और उसके बाद दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। नाबालिक के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हुए तब जाकर आरोपी के चंगुल से उसे बचाया गया फिलहाल पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
पीड़िता की मां ने आरोपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी युवक एक माह से लगातार बच्ची को परेशान कर रहा है और उसे दुराचार करने की धमकी दे रहा था पीड़िता की मां ने बताया कि वह पुलिस के पास भी गई लेकिन वहां पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता की मां ने बताया कि वह काम पर गए हुए थे और बच्ची घर पर अकेली थी और उसने मौके का फायदा उठाकर जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की गई। पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।