सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर क्षेत्र के धारानौला स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) का एटीएम (ATM) विगत छह माह से बंद है। जिस कारण स्थानीय नागरिकों व दूर—दराज से आने वाले ग्रामीणों को नकदी निकालने में काफी परेशानी हो रही है।
उल्लेखनीय है कि भीड़भाड़ वाले धारानौला क्षेत्र में टैक्सी स्टैंड के समीप सिजवाली काम्प्लेक्स में बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम महज शो—पीस बनकर रह गया है। लगभग पिछले छह माह से यह बंद पड़ा है। जिस कारण ग्रामीणों और स्थानीय लोगों को पैसे निकालने में कठिनाई हो रही है।
शाखा प्रबंधक को भेजा पत्र
इस बात को लेकर क्षेत्रीय जनता में रोष व्याप्त है। नागरिकों ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक को पत्र लिख कर शीघ्र इसे सुचारू करने का आग्रह किया है। बता दें कि इस महत्वपूर्ण मार्ग से स्थानीय नागरिकों के अलावा सैकड़ों सैलानी भी पर्यटन स्थलों के लिए जाते हैं। यदि यह एटीएम सुचारू हो जाता तो इससे पर्यटकों को भी काफी सुविधा होती।
बैंक छुट्टी के दिन बढ़ जाती है समस्या
लोगों का कहना है कि खास तौर पर बैंक की छुट्टी वाले दिन तो समस्या और अधिक बढ़ जाती है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि वे गांव से बाजार खरीदारी करना आए थे, लेकिन एटीएम से पैसे ना निकलने से उन्हें बहुत समस्या हुई। उन्होंने कहा कि वह यूपीआई का इस्तेमाल भी नहीं करते हैं। पिछले कई दिन से बाजार आ रहे हैं लेकिन एटीएम बंद होने के कारण पैसे नहीं निकल रहे हैं। उन्हें उधार लेकर सामान लेकर वापस जाना पड़ रहा है। शाखा प्रबंधक से शिकायत करने वालों में ग्रामीण मोहन सिंह, चमन जोशी, गुलाब कुमार, पूरन चन्द्र, मदन सिंह और पर्यटक रमेश पुरी, राजेंद्र नाथ, दिनेश महंत, सागर पुरी आदि शामिल हैं।