Someshwar News: रात शराब के नशे में घर में उत्पात मचाते पत्नी से कर रहा था मारपीट, रात ही पुलिस पहुंची और उठा लाई, इधर पांच माह पहले खोया मोबाइल बरामद कर लिया
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
गत रात्रि सोमेश्वर थानांतर्गत ग्रामसभा सूपकोट में एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर अपने ही घर में उत्पाद मचाते हुए पत्नी के साथ मारपीट व झगड़े पर उतारू था, भनक लगने पर रात ही पुलिस ने पहुंची और घर से उठा लाई।
गत रात्रि में ग्राम सुपाकोट से एक व्यक्ति ने थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेंद्र सिंह बिष्ट को फोन पर सूचना दी कि उसके गांव में एक व्यक्ति शराब पीकर उत्पात मचा रहा है और अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष ने तत्काल थाने से पुलिस बल मौके पर भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि गांव में नवीन राम पुत्र धन राम निवासी ग्राम लक्ष्मपुर, सुपाकोट शराब के नशे में धुत है और अपने घर में उत्पात मचाते हुए अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर रहा है। पुलिस ने उसे पुलिस अधिनियम की धारा—81 के तहत गिरफ्तार कर लिया और रात उसे लाकर उसका सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया।
पांच माह बाद मिला मोबाइल
अल्मोड़ा के निकट कोसी निवासी राजेन्द्र सिंह 14 जनवरी 2021 को अपना मोबाईल कहीं स्थानीय बाजार में खो जाने की शिकायत कोतवाली अल्मोड़ा में दर्ज कराई थी।जिस पर पुलिस के साइबर सेल इस मोबाइल में तलाश में लगी थी। साइबर सेल में नियुक्त मोहन बोरा ने मोबाइल की लोकेशन प्राप्त कर आखिर पांच माह बाद फोन बरामद कर ही लिया। इसके बाद आज यह मोबाइल राजेन्द्र सिंह के सुपुर्द कर दिया। राजेंद्र सिंह ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।