अल्मोड़ा : 08 चिकित्सकों का संबद्धीकरण समाप्त, नई तैनाती नहीं

📌 मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में फिर खड़ी हुई मुश्किलें Almora Medical College : Association of 08 doctors ended, no new posting सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। विशेषज्ञों…

08 चिकित्सकों का संबद्धीकरण समाप्त, नई तैनाती नहीं

📌 मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में फिर खड़ी हुई मुश्किलें

Almora Medical College : Association of 08 doctors ended, no new posting

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। विशेषज्ञों की कमी के मामले में पहले से मुश्किल में चल रहे मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में एक बार फिर मुश्किलें बढ़ी हैं। वजह है कि संबद्धीकरण अवधि समाप्त होने से मेडिकल कॉलेज में तैनात 08 विशेषज्ञ चिकित्सक की संबद्धीकरण अवधि खत्म होने से वह अपनी मूल तैनाती स्थल पर चले गए हैं। जिससे मेडिकल कालेज प्रबंधन एवं मरीजों के लिए दिक्कतें पैदा हो गई हैं।

उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को देखते हुए राहत के लिए एक साल पहले रेडियोलॉजिस्ट, ईएनटी सर्जन, आई सर्जन तथा पैथोलॉजिस्ट समेत 08 चिकित्सकों को स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल में संबद्ध किया गया। अब उनका संबद्धीकरण समाप्त हो गया। न तो उनकी संबद्धीकरण की अवधि बढ़ी और न ही नये चिकित्सकों की तैनाती हुई। ऐसे में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने जिन चिकित्सकों का संबद्धीकरण समाप्त हो गया, उन्हें रिलीव कर दिया। संबद्धीकरण समाप्त होने से मेडिकल कालेज (Almora Medical College) में अल्ट्रासाउंड प्रभावित हो गया है और मरीजों को आंख, नाक, कान व गले संबंधी रोगों के इलाज की सुविधा फिलहाल ठप पड़ गई है। जिन चिकित्सकों का संबद्धीकरण समाप्त हुआ है, उनके कक्ष बंद हो गए हैं। दूर-दूर से मरीज आ रहे हैं, लेकिन डाक्टर के अभाव में उनके हाथ मायूसी लग रही है।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैंसोड़ा का कहना है कि चिकित्सकों का संबद्धीकरण समाप्त होने के कारण ऐसी दिक्कत खड़ी हुई है, लेकिन व्यवस्था सुचारु करने के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता की गई है। आशा है जल्द ही व्यवस्था बहाल हो जाएगी।

बोले जोशी, ”कांग्रेस का सर्वनाश तय”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *