NainitalUttarakhand
26 जनवरी को राजपथ परेड में दिखाई देंगे हल्द्वानी के आशुतोष उप्रेती
हल्द्वानी अपडेट| 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Rajpath Parade on 26 January) के मौके पर दिल्ली राजपथ में होने वाली परेड में हल्द्वानी के आशुतोष उप्रेती (Ashutosh Upreti of Haldwani) भी दिखाई देंगे। अपनी शारीरिक क्षमता, अनुशासन के बल पर उनका चयन हुआ है।
आशुतोष वर्तमान में हल्द्वानी के सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के होनहार छात्र हैं। उनके पिता डॉ. पंकज उप्रेती टनकपुर डिग्री कॉलेज में संगीत विषय के प्राध्यापक और नमामि गंगे अभियान के नोडल अधिकारी हैं। उनके दादा स्व. आनन्द बल्लभ उप्रेती वरिष्ठ पत्रकार और कथाकार थे। उन्हें राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार भी मिला था।