सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा के पूर्व छात्रसंघ महासचिव आशीष पंत एवं शोधार्थी हितेश कुमार ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) उत्तीर्ण की है।
आशीष पंत ने समाजशास्त्र विषय से यूजीसी-नेट परीक्षा क्वालीफाई की है। एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा में समाजशास्त्र की प्रो. इला साह के निर्देशन में वर्तमान में शोध कर रहे आशीष पंत ने तीसरे प्रयास में यूजीसी नेट क्वालीफाई कर असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है। उन्होंने 300 में से 184 अंक प्राप्त किए हैं। आशीष ने कुमाऊं विश्वविद्यालय से बीएससी की डिग्री के बाद पत्रकारिता में डिप्लोमा एवं समाजशास्त्र से परास्नातक किया है।
उनकी इस सफलता पर एसएसजे विवि के कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट, प्रो. नीरज तिवारी, प्रो. सुशील कुमार जोशी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. इला साह, निदेशक प्रो. प्रवीण बिष्ट, प्रो. जया उप्रेती, डॉ. नवीन भट्ट, प्रो. भीमा मनराल, कुलानुशासक डॉ. मुकेश सामंत समेत कई प्राध्यापकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
एसएसएजे परिसर अल्मोड़ा के चित्रकला विषय के शोधार्थी हितेश कुमार ने यूजीसी की नेट परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। मूल रूप से पिथौरागढ़ के बनकोट निवासी हितेश वर्तमान में चित्रकला में डॉ. संजीव आर्य के निर्देशन में शोध कर रहे हैं। हितेश की इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष प्रो. शेखर चंद्र जोशी, प्रो. सोनू द्विवेदी, डा. संजीव आर्य, कौशल कुमार, चंदन आर्य, रमेश चंद्र मौर्य व पूरन मेहता, संतोष मेर, जीवन चंद्र जोशी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है। वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने शोध निर्देशक डॉ. संजीव आर्य, प्रो. शिखर चंद जोशी व प्रो. सोनू द्विवेदी को देते हैं।