HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर ब्रेकिंग : इस मोटर मार्ग के लिए चट्टान के कटान का...

बागेश्वर ब्रेकिंग : इस मोटर मार्ग के लिए चट्टान के कटान का काम शुरू होते ही हो गया बड़ा पंगा, अब मामला पहुंचा एसडीएम दरबार

बागेश्वर। कमेडी देवी-स्याकोट मोटर मार्ग के एक किमी के बैंड से रंगथरा, मजगांव, चौनाला को 2 किलोमीटर रोड कटान हेतु पीडब्ल्यूडी कपकोट द्वारा चट्टान कटान का काम शुरू होते ही सेरी गांव के लोगों ने उसका विरोध करना शुरू कर दिा। उनका कहना था कि इस कटान में ग्राम शेरी की बनपंचायत से बांज के पेड़ आ रहे हैं, इनके कट जाने से गांव के पानी के स्रोत बर्बाद हो सकते हैं। इससे पहले की पीड्ब्ल्यूडी के कर्मचारी कुछ सोच पाते मजगांव के ग्रामीणों भी वहां आ धमके। उन्होंने शेरी गांव के लोगों का विरोध करना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि उनके गांव को सड़क मिल रही है तो शेरी गांव के लोग बिना ही बात उसका विरोध कर रहे हैं।

घर के बाहर ट्रैक्टर ट्राली में सोए बुजुर्ग की कनपटी से सटाकर मारी गोली, मौत

कुछ ही देर में दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। इस बीच मजगांव के प्रधान ने बीच बचाव करके लोगों को शांत किया और पुलिस को मामले की सूचना दी। कांडा से थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो तो लोगों ने कहा कि सड़क की स्वीकृति क दस्तावेज लोनिवि के अधिकारी दिखा दें। लेकिन कपकोट से आए लोनिवि के जेई ने बताया कि वे आज दस्तावेज साथ नहीं लाए हैं। तथा गांव वालों से एनओसी के कागज मांगे जाने पर उनके पास भी कोई कागज नहीं होने पर आज मोटर मार्ग कटान का काम इसलिए बंद कर दिया गया। अब तय हुआ कि लोनिवि के अधिशासी अभियंता इस मोटर मार्ग के दस्तावेज लेकर एसडीएम के पास जाएंगे। और एस डीएम ही इस विवाद पर कोई निर्णय देंगे। इसके बाद ही चट्टान के कटाने का काम शुरू किया जाएगा।

धीरे-धीरे ही लेकिन प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना, आज मिले 32 नए केस, श्रीनगर में एक युवक समेत दो ने तोड़ा दम

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub