Almora : दर्पण समिति के कलाकारों ने वैक्सीनेशन व साफ—सफाई के लिए किया प्रेरित, कटारमल—चितई में नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तरफ़ से आयोजित कार्यक्रमों के तहत दर्पण समिति अल्मोड़ा के कलाकारों ने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तरफ़ से आयोजित कार्यक्रमों के तहत दर्पण समिति अल्मोड़ा के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और जनगीत के माध्यम से लोगों को वैक्सीनेशन व साफ—सफाई के प्रति जागरूक किया।

उल्लेखपनीय है कि समिति द्वारा इन दिनों जगह—जगह लोगों को वैक्सीन लगाने और स्वास्थ्य का इस बरसात के मौसम में खास ख्याल रखने की अपील की जा रही है। इसी कड़ी में आज कटारमल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां ग्राम प्रधान बलवीर सिंह बिष्ट सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी 18 से 45 वर्ष के आयु के लोगों को वैक्सीन लगाने की अपील की ताकि तीसरी लहर आने से पहले सभी को वैक्सीन लग सके और इस बीमारी से लड़ने में सब एक जुट हो सकें। ग्राम वासियों के बीच वैक्सीन को लेकर फ़ैली भ्रांतियों को नुक्कड़ नाटक और जनगीत के माध्यम से दूर किया गया।

सबको वैक्सीन मुफ़्त वैक्सीन के साथ ही बरसात के मौसम मे खास तौर पर साफ़ सफ़ाई का ध्यान रखने के लिए भी प्रेरित किया गया ताकि डेंगू, मरेलिया के खतरे से भी बचा जा सके। इस कार्यक्रम में बीडीओ पंकज कांडपाल और ग्राम प्रधान ने भी सभी से कोविड नियमों का पालन करने साथ ही मुफ़्त टीका करण कराने की अपील की और श्रेष्ठ भारत बनाने में अपनी भूमिका अदा करने को कहा। कार्यक्रम में दर्पण समिति से सुहाना, भूमिका कनवाल, दीपक पेटशाली, विप्लव, अमित, विभु कृष्णा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *