AlmoraUttarakhand
Almora News: झगड़ा—फसाद कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के थाना सोमेश्वर अंतर्गत अझौड़ा गांव में झगड़ा—फसाद कर शांति भंग कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसे उप जिला मजिस्ट्रेट की न्यायालय में पेश किया गया।
थाना सोमेश्वर पुलिस को सूचना मिली कि थानांतर्गत ग्राम अझौडा में नीरज सिंह खर्कवाल पुत्र राजेन्द्र सिंह खर्कवाल, निवासी ग्राम अझौड़ा थाना सोमेश्वर, जिला अल्मोड़ा द्वारा झगड़ा फसाद कर माहौल खराब किया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय, उपजिला मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा के समक्ष पेश किया गया।