HomeUttarakhandAlmoraAlmora Breaking: रात दविश देकर 1.83 लाख की चरस के साथ तस्कर...

Almora Breaking: रात दविश देकर 1.83 लाख की चरस के साथ तस्कर दबोचा

— भागने की कोशिश की, मगर पुलिस ने तत्परता से दबोच लिया
— नैनीताल जा रही थी चरस, पुलिस टीम को ढाई हजार इनाम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में एसओजी, एएनटीएफ व लमगड़ा थाना पुलिस की साझा टीम ने रात चेकिंग कर एक तस्कर को 1.83 लाख रुपये की चरस के साथ दबोचा है। इस बड़ी सफलता पर एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम दिया है।

अल्मोड़ा एसओजी की ठोस सूचना पर एसओजी व थाना लमगड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने शहरफाटक तिराहा नैनीताल रोड पर गत रात्रि चेकिंग की। इस दौरान एक युवक दुपहिया वाहन की हेडलाईट जलाकर आ रहा था, जब उसे रुकने का इशारा किया, तो वह पुलिस टीम देखकर वाहन को जल्दबाजी में विपरीत दिशा में मोड़ने लगा, लेकिन तब तक पुलिस टीम ने फुर्ती से उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया और आरोपी व उसकी स्कूटी की तलाशी ली। तलाशी में स्कूटी की डिग्गी से 1.830 किग्रा चरस बरामद हुई। जिसकी कीमत लगभग 1.83 लाख रुपए आंकी गई है।

पुलिस ने चरस बरामद होने पर स्कूटी को सीज करते हुए आरोपी युवक शिवराज सिंह पुत्र हयात सिंह, निवासी ग्राम कोटला, पोस्ट बेड़चूला, तहसील धारी, जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया और थाना लमगड़ा में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि आरोपी आसपास के गांवों से चरस इकट्ठा करके युवाओं को बेचने के धंधे में लिप्त था और यह चरस नैनीताल लेकर जा रहा था।
पुलिस टीम को इनाम

एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने चरस पकड़ने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत किया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसविन्दर सिंह, प्रभारी एसओजी सुनील धानिक, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ भारती, एचसी, यूटी विक्रम सिंह, आरक्षी राकेश भट्ट, मो0 यामीन, वीरेन्द्र सिंह, देवराज सिंह व मनोज कोहली शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments