मुंबई। आर भारत चैनल के मुखिया अर्नब गोस्वामी को अदालत ने 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है लेकिन जेल भेजे जाने से पहले महामारी से बचाव के कारण उन्हें एक रात जेल प्रशासन द्वारा बनाए गए कोविड केयर सेंटर में क्वारेंटीन किया गया। यह कोविड केयर सेंटर अलीबाग के नगर परिषद के स्कूल में बनाया गया है। हालांकि कल अदालत में पेश करने पर पुलिस ने अर्नब को 14 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की थी लेकिन अदालत ने साफ किया कि उनसे और अधिक पुलिस पूछताछ की आवश्यकता नहीं है। इसके बाद उन्हें व इस मामले में दो अन्य गिरफ्तार लोगों को 18 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
12 नवंबर तक भवाली-नैनीताल-टांकी-किलबरी-पंगोट मोटर मार्ग से गुजरना हो तो इस खबर को अवश्य पढ़ लें
इसके बाद उन्हें चिकित्सकीय जांच के लिए चिकित्सालय ले जाया गया, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जेल भेजे जाने वाले बंदियों को पहली रात केयर सेंटर में गुजारनी होती है इसलिए उन्हें नगर परिषद स्कूल में बनाए गए सेंटर में रात गुजारनी पड़ी। आर्किटेक्ट एवं इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां की आत्महत्या के मामले में गोस्वामी और दो अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।