दुःखद : सेना का ट्रक खाई में गिरा, 3 जेसीओ सहित 16 जवान शहीद

नई दिल्ली| नार्थ सिक्किम के जेमा में आज शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सेना का एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा…

सेना का ट्रक खाई में गिरा

नई दिल्ली| नार्थ सिक्किम के जेमा में आज शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सेना का एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में भारतीय सेना के 16 जवानों की मौत हो गई है, वहीं कई गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में तीन जेसीओ और 13 अन्य सैनिक शामिल हैं।

सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि एक तीखे मोड़ पर आर्मी का ट्रक अचानक फिसल गया। जिस कारण इतना बड़ा हादसा हो गया। यह ट्रक गहरी खाई में जा गिरा। बताया गया है कि इस ट्रक के साथ सेना के 02 अन्य वाहन भी चल रहे थे। सेना के वाहनों का काफिला सुबह चटन से थंगू की जा रहा था। इस भयानक हादसे के बाद सेना के आपतकालीन बचाव दल ने हेलिकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू अभियान चलाया। चार घायलों का जीवन बचा लिया गया है, वहीं अन्य शवों को भी देर तक निकाला गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने जान गंवाने वाले जवानों के परिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया- उत्तरी सिक्किम में सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से बहुत दुखी हूं। देशी उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए उनके प्रति कतृज्ञ है। मृतक जवानों के परिवारों को मेरी संवेदनाएं। घायल जवानों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *