HomeBreaking Newsबड़ी खबर : जम्मू-कश्मीर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश

बड़ी खबर : जम्मू-कश्मीर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश

CNE DESK

हेलिकॉप्टर क्रैश : जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसा किश्तवाड़ में हुआ है। सेना ने बताया कि ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ। पायलट्स को चोटें आई हैं, लेकिन वो सुरक्षित हैं।

खबर विस्तार से :—

Army helicopter crash in Jammu and Kashmir

यह हेलिकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में क्रैश हुआ। सीधे चिनाब नदी में जा गिरा। इसमें 03 लोग सवार थे।

सवार लोगां में 02 पायलट और एक कमांडिंग ऑफिस शामिल रहे। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

रेस्क्यू के लिए टीमें समय से घटनास्थल पहुंच गई थीं। दरअसल, जहां ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, वो किश्तवाड़ का काफी दुर्गम इलाका है।

बारिश लगातार हो रही है, अतएव रेस्क्यू में भी कुछ दिक्कत आई। बताया जा रहा है कि सेना के 03 अधिकारी हेलिकॉप्टर पर जा रहे थे।

भारतीय सेना के अधिकारियों के अनुसार सेना का ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ। यह चिनाब नदी में गिर गया है। इस हादसे में कमांडिंग ऑफिसर पूरी तरह सुरक्षित हैं, जबकि पायलट को हल्की चोटें आई हैं, जिनको इलाज के लिए ले जाया गया है।

पढ़िये उत्तराखंड में मौसम का पूर्वानुमान

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments