सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा (APS Almora) में हाईस्कूल बोर्ड का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। परीक्षा में कुल 72 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया था। स्कूल की तनिष्का चौहान 97.20 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही।
इसके अलावा हर्षित सिंह बिष्ट ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा मनीष काण्डपाल ने 94.60 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। 14 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के अथक परिश्रम का परिणाम है।
जीआईसी ढोकाने का उत्कृष्ट परीक्षाफल