अल्मोड़ाः विवि में नियमानुसार हुईं नितांत अस्थाई शिक्षकों व कार्मिकों की नियुक्ति

कुलपति की अध्यक्षता में बैठक, दो साल में हुई नियुक्तियों की समीक्षा विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने पर विधिक राय लेकर कार्यवाही का निर्णय सीएनई…

  • कुलपति की अध्यक्षता में बैठक, दो साल में हुई नियुक्तियों की समीक्षा
  • विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने पर विधिक राय लेकर कार्यवाही का निर्णय

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में अधिष्ठाता प्रशासन, समस्त संकायाध्यक्षों, प्रभारी कुलसचिव की एक संयुक्त बैठक हुई। जिसमें विश्वविद्यालय में नितांत अस्थायी शिक्षकों तथा कार्मिकों की विगत 2 वर्षों में हुई नियुक्तियों की समीक्षा की गई। कहा गया कि सभी नियुक्तियों नियमानुसार समुचित प्रक्रिया के तहत शैक्षिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों व व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित की गई। चर्चा में कहा गया कि कुछ लोग नियुक्तियों को लेकर विवि की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। इस मामले पर विधिक राय लेकर कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में कुलपति प्रो. भंडारी ने बताया कि गठन के बाद विश्वविद्यालय में कोई भी स्थायी नियुक्ति नहीं की गई है। विश्वविद्यालय के शैक्षिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों व व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए नितांत अस्थायी व्यवस्थाएं की गई हैं। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के परिसर के लिए 41 नितांत अस्थायी शिक्षक, 12 अस्थायी मल्टी पर्पज कर्मी व मेट्रन आदि रखे गए हैं और विश्वविद्यालय में 12 कार्मिकों की नियुक्ति समुचित प्रक्रिया के तहत हुई है। उन्होंने कहा कि नितांत अस्थायी शिक्षकों (गेस्ट फेकल्टी) की नियुक्ति के लिए यूजीसी के नियमों का परिपालन हुआ है तथा इसका समाचार पत्रों व वेबसाइट में विज्ञापन प्रसारित किया गया था। इसके अलावा नितांत अस्थायी कार्मिकों के लिए विज्ञप्ति विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की गई थी। यह नियुक्तियां विशेषज्ञों की समिति की अनुशंसा के आधार पर नियमों के तहत ही 6 माह के लिए की गई हैं।

बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि नियुक्तियों को लेकर कुछ लोग विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने के मामले में विधिक राय लेकर समुचित कार्यवाही की जाएगी। बैठक में परिसर के अधिष्ठाता प्रशासन, समस्त संकायों के संकायाध्यक्षों ने संकाय में हुई नियुक्तियों की जानकारी दी। बैठक में अधिष्ठाता प्रशासन प्रा.े प्रवीण सिंह बिष्ट, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो. जया उप्रेती, संकायाध्यक्ष वाणिज्य प्रो. एमएम जिन्नाह, संकायाध्यक्ष शिक्षा प्रो. भीमा मनराल, संकायाध्यक विधि प्रो. डीपी यादव, प्रभारी कुलसचिव डा. देवेंद्र सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *