कोरोना काल में सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी ख़बर है। डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज ने स्टेनोग्राफर ग्रेड दो, लोअर डिवीजन क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टॉफ सहित कई पदों के लिए भर्ती की विज्ञप्ति निकाली है।
पदों की कुल संख्या 83 है। इनके लिए 22 मई आवेदन की अंतिम तिथि है।
नही रही ‘लव यू जिंदगी’ की गीत पर थिरकने वाली ब्रेव गर्ल
पदों की संख इस प्रकार है —
स्टेनो ग्रेड- II — 04
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) — 10
सिविलियन मोटर ड्राइवर (साधारण ग्रेड) — 07
सुखानी — 01
बढ़ई — 01
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) — 60
आवेदन के लिए योग्यता —
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं-12वीं पास होने चाहिए, हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए।
आयु सीमा —
आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट और पदानुसार आयु सीमा की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
जरूरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 01 मई
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 22 मई
सिलेक्शन प्रोसेस —
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
वेतन —
सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को हर महीने 19900 रुपए से लेकर 81100 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। पदानुसार सैलरी की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन —
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट dssc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन
http://www.dssc.gov.in/files/DSSC_Rect_2021.pdf?ref=inbound_article
कोरोना वायरस भी एक प्राणी है, उसे भी जीने का अधिकार है – पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
Job Alert : डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में नियुक्तियां, 83 पदों पर भर्ती, 22 मई तक करें आवेदन