दिल्ली में खुला Apple का दूसरा स्टोर, इसका भी किराया जान लीजिए

नई दिल्ली | भारत में Apple का दूसरा ऑफिशियल स्टोर साउथ दिल्ली (South Delhi) के साकेत में खुल गया है। CEO टिम कुक ने कंपनी…

दिल्ली में खुला Apple का दूसरा स्टोर, इसका भी किराया जान लीजिए

नई दिल्ली | भारत में Apple का दूसरा ऑफिशियल स्टोर साउथ दिल्ली (South Delhi) के साकेत में खुल गया है। CEO टिम कुक ने कंपनी के दूसरे स्टोर को गुरुवार सुबह 10 बजे खोला। टिम कुक ने स्टोर ओपन करने के बाद लोगों से मिले और तस्वीरें भी खिंचवाई।

एपल के दिल्ली आउटलेट को एपल साकेत नाम दिया गया है। ये साउथ दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल (Walk Mall in Saket) में हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इसकी दूरी करीब 16 किलोमीटर है। इस स्टोर का डिजाइन दिल्ली के कई गेट्स से इंस्पायर है। इसका हर महीने का किराया 40 लाख रुपए है।

इस स्टोर के खुलने के बाद एपल के 25 देशों में कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 552 हो गई है। इससे पहले CEO टिम कुक ने Apple का पहला फ्लेगशिप रिटेल स्टोर मुंबई में 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे ओपन किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में ये स्टोर बनाया गया है।

मुंबई स्टोर से छोटा है दिल्ली का स्टोर

दिल्ली का फर्स्ट फ्लोर स्टोर मुंबई के फ्लैगशिप स्टोर से बहुत छोटा है, लेकिन इसमें सभी एपल प्रोडक्ट को शोकेस किया जाएगा। सभी एपल फैसिलिटीज की तरह, भारत में एपल साकेत के ऑपरेशन 100% रिन्यूएबल एनर्जी पर होंगे और ये कार्बन न्यूट्रल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *