HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि क्षम्य नहीं होगी

बागेश्वर: निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि क्षम्य नहीं होगी

✍🏾 जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा ने कार्मिकों को किया सचेत
✍🏾 प्रथम चरण के पहले दिन 510 कार्मिकों ने लिया प्रशिक्षण

Ad Ad

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शिता व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही प्रशिक्षण के प्रथम चरण में पहले दिन 510 पीठासीन अधिकारियों को मतदान एवं ईवीएम वीवीपैट का बीडी पांडे डिग्री कॉलेज प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में संबोधित करते हुए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि लोकतंत्र की नींव रखने में पीठासीन व मतदान अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में निर्वाचन अति महत्वपूर्ण कार्य है। इसलिए निर्वाचन प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी मतदान कार्मिक निष्पक्षतापूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराएं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि क्षम्य नहीं होती है। इसलिये प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी को भलीभांति सीख लें और हर जानकारी को पूरी गंभीरता से लें। साथ ही शंकाओं का समय पर समाधान करवा लें, ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने पाए। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक आर्दश आचार संहिता का पूर्ण पालन करें तथा मतदान पार्टियां मतदेय स्थल तक पंहुचने की तत्काल सूचना सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को देंगे। मतदान पार्टियां किसी भी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे और मतदेय स्थल में ही अनिवार्य रूप से रात्रि विश्राम करेंगे। उन्होंने कहा कि मॉक पोल अनिवार्य रूप से कराना हैं व मॉक पोल कराकर निर्धारित समय पर मतदान प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा मतदान प्रारम्भ होने की सूचना तत्काल अपने सेक्टर एवं जोनल के साथ ही सहायक रिटर्निंग आफिसर को देंगे। इसके अलावा प्रति दो घण्टे मतदान की सूचना भी अनिवार्य रूप से देगें।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा ने कहा कि जहां मोबाईल की क्लियर कनेक्टिविटी के कारण बात नहीं हो पाती है, वहां मतदान पार्टियां एसएमएस के जरिये सूचनाएं उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि ईवीएम वीवीपैट मशीन को लाने व ले जाने में पूर्ण सावधानी बरती जाए। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थल के 100 मीटर की परिधि में प्रचार-प्रसार की साम्रगी कतई न लगने दी जाए व मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य अन्य दस्तावेजों का सावधानी से परीक्षण कर नामावलियों से मिलाकर मतदान कराएं, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होने पाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस बार 12 महिला पोलिंग बूथ बनाएं गए हैं, जिसमें महिला कार्मिंक ही तैनात रहेगी। प्रशिक्षण में उपजिलाधिकारी मोनिका, अनुराग आर्या, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण जीएस सौन, दीप जोशी, नोडल अधिकारी दिव्यांग मतदाता हेम तिवारी, तहसीलदार दलीप सिंह, निशा रानी समेत प्रशिक्षण ले रहे जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पीठासीन अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments