चंपावत। पुलिस ने 4 किलो 440 ग्राम चरस, 4.02 ग्राम स्मैक व 60 पव्वे नेपाली मार्का अवैध शराब की बरामदगी के साथ ही 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक वाहन सीज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंपावत पुलिस ने थाना पाटी व एसओजी टीम द्वारा थाना पाटी क्षेत्र अन्तर्गत कनवाड़ बैंड से 500 मीटर दूर मोड़ पर से अभियुक्त चंदन सिंह पुत्र देव सिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम भेेटी, ढोलीगांव, जिला नैनीताल व संजय सिंह पुत्र पान सिंह उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम वालिक, थाना पाटी, जनपद चंपावत को वाहन संख्या डीएल 35CV 0382 मोटरसाइकिल में 4 किलो 440 ग्राम चरस ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि उनके द्वारा यह चरस थाना पार्टी क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने हेतु ले जा रहे थे। पुलिस टीम में मुख्य रूप से एसआई वीरेन्द्र रमोला एसओजी प्रभारी, एसआई नवल किशोर थाना पाटी,सिपाही मतलूब खान एसओजी, राकेश रौंकली एसओजी,दीपक प्रसाद एसओजी, सतीश राणा थाना पाटी व अनिल कुमार थाना पाटी शामिल थे।
वहीं, थाना टनकपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ज्ञान खेड़ा पंचायत घर के पास से अभियुक्त सलीम कुरेशी पुत्र जावेद कुरेशी निवासी वार्ड नंबर 7 इमली पड़ाव टनकपुर एवं पंकज राय पुत्र हरीश राय, निवासी रायनगर चोडी, थाना लोहाघाट, जनपद चंपावत को 4.05 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में विपिन चंद्र पंत क्षेत्राधिकारी टनकपुर, धीरेंद्र कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर, महिला उपनिरीक्षक अंजू यादव, सिपाही शाकिर अली, पूरन सिंह,मुस्तफा अंसारी शामिल थे।
एक अन्य मामले में चौकी शारदा बैराज, थाना बनबसा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत मलेरिया नाले के पास बनी पुलिया थाना बनबसा से अभियुक्त शरीफ कुरैशी पुत्र मोहम्मद हनीफ, निवासी वार्ड नंबर 5 इस्लामनगर थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 60 पव्वे नेपाली मार्का शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में एसआई गोविंद सिंह चौकी प्रभारी शारदा बैराज, सिपाही तनवीर आलम तथा सिपाही यतेंद्र रावत शामिल रहे।
ब्रेकिंग न्यूज : कुमाऊं के इस जिले की पुलिस ने पकड़ी करीब साढ़े चार किलो चरस, स्मैक और नेपाली शराब, 5 गिरफ्तार
चंपावत। पुलिस ने 4 किलो 440 ग्राम चरस, 4.02 ग्राम स्मैक व 60 पव्वे नेपाली मार्का अवैध शराब की बरामदगी के साथ ही 5 लोगों…