HomeBreaking Newsब्रेकिंग बीबीएन : कुंजाहल में लगातार दूसरे दिन कोरोना से एक और...

ब्रेकिंग बीबीएन : कुंजाहल में लगातार दूसरे दिन कोरोना से एक और मौत

नालागढ़ । बीबीएन में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।मंगलवार को कुंजाहल के हिल व्यू 2 में रहने वाले एक 35 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार यह 35 वर्षीय व्यक्ति सोमवार शाम को बुखार से परेशान था। जिसे पहले बददी के अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे सोमवार सुबह नालागढ़ के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। जहां पर उसका कोरोना वायरस को लेकर सेम्पल लिया गया और वह पाजिटिव निकला। अभी इसको कोविड सेंटर के लिए शिफ्ट करने की तैयारी चख्ल ही रही थी कि युवक दम तोड़ गया। यह युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाला है। वह अपने परिवार के साथ कुंजाहल के हिल व्यू 2 कोलनी में रहता है। उसके पिता पहले ही अधरंग की बीमारी से पीड़ित हैं। मृतक के डेढ़ साल का बच्चा है। कोविड 19 कार्यक्रम अधिकारी नालागढ़ डॉ. गगन दीप ने इस युवक की कोरोना से मौत होने की पुष्टि की है। बीबीएन में एक दर्जन से अधिक मौते कोरोना के चलते हो चुकी है। अधिक मौतें अगस्त माह ही हुईं। कुंजाहल में रविवार को 48 वर्षीय ट्रांसपोर्टर की भी मौत पीजीआई चंडीगढ़ में हुई थी, आज दूसरे दिन यह दूसरी मौत है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments