Breaking NewsCovid-19DehradunUttarakhand

ब्रेकिंग उत्तराखंड : ऋषिकेश के बाद अब देहरादून में मिला एक और कोरोना संक्रमित, प्रदेश में कुल संख्या हुई 50

देहरादून। कल से ही शुरू हुई देहरादून के दून मेडिकल कालेज की वायरोलौजी लैब में एक और व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या अब 50 पहुंच गई है। हम आपको बता दें कि इससे पहले देर रात एम्स की लैब से एक कोरोना मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। और अब स्वस्थ्य विभाग ने एक एडवांस मेडिकल बुलेटिन जारी करके देहरादून में भी एक और कोरोना पीड़ित मिलने की जानकारी दी है। एक ही रात में दो कोरोना पीड़ित मिलने से दून जनपद के प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

इससे पहले की हमारी खबरें

ब्रेकिंग उत्तराखंड : कोरोना पाजिटिव एम्स कर्मी होने से हड़कंप, एम्स प्रशासन ने कहा- स्वयं आकर जांच कराएं संक्रमित के संपर्क में आए लोग, पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर, होगा बापूग्राम सील!

ऋषिकेश। एम्स के यूरोलौजी डिपार्टमेंट में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ के एक सदस्य के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होते ही एम्स प्रशासन और ऋषिकेश का प्रशासन व पुलिस में हड़कंप मच गया है। कारोना का यह ऋषिकेश में पहला मामला है। और सबसे कड़ी चिंता की बात यह है कि कोरोना संक्रमित मरीज एम्स चिकित्सालय से संबंधित है। वह एम्स के नजदीकी गांव बापूग्राम में किए पर रहता है। एम्स कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने की की खबर की पुष्टि एम्स के डिप्टी डायरेक्टर अंशुमान गुप्ता ने की है। सूचना मिलने के बाद से एम्स में अफरा-तफरी का माहौल है।
इसके बाद एम्स प्रशासन ने तमाम अधिकारी व कर्मचारियों के नाम नई एडवाइजरी जारी की है। एम्स प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए तमाम लोगों को सामने आकर जांच कराने की अपील की है। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। संस्थान में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों में भी खौफ का माहौल दिखाई पड़ रहा है।

हम आपको बता दे कि यह ऋषिकेश क्षेत्र में कोरोनावायरस पहला मामला है।

लेटेस्ट ख़बर के लिए जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से,
https://chat.whatsapp.com/
DgdwsJJqlSTGKfpD5GJ6vb

इससे पहले हमारी खबर

ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड में मिला एक और कोरोना मरीज, एम्स में करता है नौकरी, संपर्क में आए लोग भी क्वारेंटाइन किए

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का एक और मरीज मिला है और चिंताजनक बात यह है कि यह मरीज स्वास्थ्य महकमे से ही ताल्लुक रखता है। मरीज को ऋषिकेश के बापूग्राम का ही रहने वाला है। उसे उसके घर पर ही क्वारेंटाइन किया गया था। आज उके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। उसकी सैंपल जांच के लिए ऋषिकेश के एम्स भेजा गया था। इस प्रकार उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 49 हो गई है। यह युवक एम्स का ही कर्मचारी बताया जा रहा है। बताया गया है कि वह एम्स में यूरोलॉजी विभाग में तैनात था। हालांकि इस मामले में अभी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई लिखित प्रेस नोट जारी नहीं किया गया है। एम्स ऋषिकेश के कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही उसके संपर्क में आए कर्मचारियों व उसके परिजनों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है।

लेटेस्ट ख़बर के लिए जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से,
https://chat.whatsapp.com/
DgdwsJJqlSTGKfpD5GJ6vb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती