धूमधाम से मनाया गया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भतरौंजखान का वार्षिकोत्सव
विद्यालय का परीक्षाफल वितरित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भतरौंजखान अल्मोड़ा का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।
वार्षिकोत्सव का प्रारंभ सभी अतिथियों ने मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रंगारंग कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव का प्रारंभ हुआ। इस दौरान विद्यालय का वार्षिक परीक्षाफल वितरण किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख आन्नदी बधानी व कार्यक्रम के अध्यक्ष चन्द्रेश रावत रहे। विशिष्ट अतिथियों में विष्णु दत्त पंत, जगदीश पाण्डेय, राजेन्द्र पाण्डेय, प्रदीप पन्त उपस्थित रहे। विद्यालय के व्यवस्थापक संदीप बधानी ने विद्यालय की वार्षिक आख्या अभिभावकों से सम्मुख रखी।
कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष भगवत सिंह नेगी व समस्त अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष चन्द्रेश रावत ने अपने उदबोधन में सभी स्थान प्राप्त भैया बहिनों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चन्द्रेश रावत ने नर्सरी के भैया बहिनों के लिए चार टेबल व दस कुर्सियां प्रदान की।
कार्यक्रम में जगदीश पाण्डेय ने भी भैया बहिनों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश सिंह मेहता ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समस्त अभिभावक व शिक्षक उपस्थित रहे।