UK : काउंसिलिंग की तारीख घोषित होने से पूर्व का धरना जारी रखने का ऐलान

  • डायट डीएलएड संघ ने किया आर—पार के संघष का ऐलान

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर डायट डीएलएड प्रशिक्षितों का धरना—प्रदर्शन लगातार जारी है। प्रशिक्षितों ने विभाग की ओर से काउंसिलिंग की तारीख घोषित होने तक धरनास्थल पर डटे रहने का ऐलान किया है।

आज हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि पहले विभाग कोर्ट का बहाना बनाकर भर्ती प्रक्रिया को टालता रहा, जिससे परेशान होकर विगत 6 अगस्त से डायट संघ अपने बैनर तले निदेशालय ने धरनारत हुए। 01 सितंबर को उच्च न्यायालय से भर्ती प्रक्रिया में राहत मिलने पर शिक्षा मंत्री द्वारा 20 दिनों में भर्ती पूरी करने का वादा किया था, परन्तु अधिकारियों की लेट लतीफी देखकर लगता है भर्ती प्रक्रिया शायद ही तय समय सीमा में सम्पन्न हो पाएगी। प्राथमिक शिक्षक भर्ती फ़ाइल मंत्री व सचिवालय अधिकारियों के बेवजह चक्कर काट रही है।

डायट संघ सचिव हिमांशु जोशी ने बताया कि अब धैर्य टूट चुका है। यदि इसी महीने भर्ती पूरी नहीं होती तो अगके ही दिन से शासन—प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन होगा। प्रदेश उपाध्यक्षा दीक्षा राणा ने बताया कि विगत शक्रवार को अच्छी खबर मिलने की उम्मीद में हम देर रात तक निदेशालय परिसर में इंतज़ार करते रहे, किंतु भर्ती फ़ाइल को बिना किसी कारण से वापस सचिवालय में भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि जब तक विभाग की ओर से काउंसिलिंग की तारीख नहीं मिल जाती तब तक धरना जारी रहेगा।

प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरव रावत ने बताया कि डायट संघ प्रतिनिधि लगातार विभागीय अधिकारियों के सम्पर्क में है और भर्ती प्रकरण में अपनी बात रख रहे हैं, किंतु सम्बंधित अधिकारी भर्ती को जल्दी पूरी होने की बात कहकर कन्नी काट लेते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि अधिकारी वर्ग मंत्री के वादे की नाफरमानी कर रहे हैं। तय सीमा समाप्त होने से पहले यदि हमारा कार्य पूरा हो जाता है तो ठीक है अन्यथा की स्थिति में सीधे शासन पर चोट की जाएगी। आज धरना स्थल पर प्रकाश दानू, मुकेश चौहान, राजू, अनूप, दीपक, संदीप, नवीन आदि मौजूद रहे।


Posted

in

, ,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *