पंतनगर/लालकुआं। पंतनगर क्षेत्र के जवाहर नगर स्थित आपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में राज्य आंदोलनकारी ललित कांडपाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा बीते दिनों प्रदेश के राज्य आंदोलनकारियों को लेकर की घोषणा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा राज्य आंदोलनकारियों के लिए ऊंट के मुंह में जीरा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी युवा है तथा लोगों में उनके प्रति विकास को लेकर बड़ी उम्मीद है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनाने को लेकर जिन आंदोलनकारियों ने संघर्ष किया वर्तमान की धामी सरकार को उनका भी ध्यान रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों द्वारा जो धनराशि आंदोलनकारियों को मिल रही है उसी को वर्तमान सरकार घोषणा में जारी किया है। उन्होंने कहा प्रदेश में राज्य आंदोलनकारियों बहुत दयनीय स्थित ऐसे में उक्त धनराशि से उनका किया होगा, उन्होंने कहा कि जो मांग आंदोलनकारियों की चलती आ रही उसपर धामी सरकार को ध्यान देते हुए जल्द से जल्द कारवाई करनी चाहिए। इस मौके पर उनके साथ राज्य आन्दोलन विक्की पाठक भी मौजूद रहे।