देहरादून| अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी की प्रमुख डीआइजी पी रेणुका अपनी टीम के साथ पुलकित आर्य के वनतरा रिसार्ट पर पहुंची। टीम ने यहां विभिन्न स्थानों पर जांच पड़ताल की। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी यहां लाया गया है। एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने भी यहां पहुंच कर सभी स्थानों का निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आज मंगलवार को अंकिता हत्याकांड में एसआईटी को बड़ी सफलता मिली है। एसआईटी ने अपराध में इस्तेमाल बाइक और स्कूटी बरामद कर ली है। सीसीटीवी कैमरे में अंकिता आरोपित पुलकित की पीछे बैठी दिखाई दे। इसी आधार पर पुलिस ने स्कूटी और बाइक बरामद की है। अंकिता भंडारी केस में उपनिरीक्षक वैभव प्रताप सस्पेंड Click Now
एसआईटी की प्रमुख डीआइजी पी रेणुका ने बताया कि, अंकिता भंडारी हत्याकांड में साक्ष्यों की जांच की जा रही है। सीसीटीवी, कॉल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। चश्मदीदों से जरूरत के हिसाब से पूछताछ की जाएगी। यहां पूर्व में काम कर चुकी महिलाओं के बयान लेंगे। घटना में शामिल मोटरसाइकिल और स्कूटी को जब्त कर लिया गया है।