HomeBreaking Newsपंतनगर विश्वविद्यालय की अंकिता और नेहा का इस बड़ी कंपनी में हुआ...

पंतनगर विश्वविद्यालय की अंकिता और नेहा का इस बड़ी कंपनी में हुआ चयन

पंतनगर। कहतें है कामयाबी कदम चूमती है, यह कर दिखाया है पंतनगर विश्वविद्यालय की दो छात्राओं ने। विश्वविद्यालय की दो छात्राओं का मै. यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में लगभग 6 लाख रुपये वार्षिक पैकेज तथा अन्य सुख-सुविधाओं के साथ चयन हुआ है। ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ है, पंतनगर विश्वविद्यालय के कई छात्रा-छात्राओं का इससे पहले भी कई बड़ी-बड़ी कम्पनीयों में चयन होता आ रहा है।

अंकिता बेलवाल और नेहा कंडवाल का हुआ चयन

इसी क्रम में पंतनगर विवि में सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के प्रयासों से मै. यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दो छात्राओं अंकिता बेलवाल (एमएससी सब्जी विज्ञान) एवं नेहा कंडवाल (एमएससी अनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन) का चयन हुआ है।

विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एके शुक्ला ने सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के प्रयासों की सराहना की तथा चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सेवायोजन एवं परामर्श निदेशक डा. दीपा विनय ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

मै. यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एक निजी कंपनी है

मै. यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एक निजी कंपनी है तथा यह कंपनी विदेशी कंपनी की सहायक कंपनी के रूप में वर्गीकृत है। वर्ष 2011 में भारत में यारा के कैलिफोर्निया राज्य में अपना स्वयं का संचालन स्थापित किया है क्योंकि इसमें फलों और सब्जियों का एक बड़ा क्षेत्र है जिससे यारा ने भारतीय किसानों को पूर्ण फसल पोषण समाधान प्रदान कर रहे है तथा इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए पंतनगर विश्वविद्यालय के दो छात्रों का चयन किया गया है।

Bank Holidays in August : अगस्त महीने में उत्तराखंड समेत अलग-अलग राज्यों 18 दिन बंद रहेंगे बैंक

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments