सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षाफल को लेकर छात्रों में भारी रोष है। नाराज छात्रों ने डिग्री कॉलेज में प्रदर्शन किया। वित्त नियंत्रक का पुतला दन किया। इसके बाद प्राचार्य के माध्मम से कुलपति को ज्ञापन सौंपा। जल्द समस्या का समाधान नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
गुरुवार को छात्र डिग्री कॉलेज में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद प्राचार्य डॉ. एसएस धपोला के माध्मय से कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि स्नातक स्तर पर का परीक्षाफल घोषित हो गया है, लेकिन परीक्षा अंकपत्रों में कई खामियां हैं। जो छात्र-छात्राओं के साथ अन्याय के अलावा कुछ नहीं है। छात्रों को लिखित परीक्षा में जो अंक दिए गए हैं वह न्यायोचित नहीं है, जो विश्वविद्यालय के मूल्यांकन पर भी सवाल उठाते हैं। उन्होंने पुर्नमूल्यांकन करने तथा समस्या का समाधान करने की मांग की है। चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मौके कमलेश कुमार, राहुल कुमार, सागर कुमार, राजबीर लोबियाल, संदीप कुमार, विक्रम आदि मौजूद रहे।