नालागढ़। नालागढ़ में हिमाचल प्रदेश मजदूर संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। हिमाचल प्रदेश मधुर संघ के उपाध्यक्ष राजन वर्मा की अध्यक्षता में योग प्रेस वार्ता की गई पत्रकारों को संबोधित करते हुए राजन वर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा उन्हें ना तो समय पर वेतन दिया जा रहा है और यह वेतन पहले सप्ताह की बजाय तीसरे सप्ताह में दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ना उन्हें तीन 3 साल से मेडिकल बिल पेंडिंग पड़े हुए हैं और वह भी समय पर नहीं दिए जाने हैं उन्होंने कहा कि चालक परिचालक कि जब नाइट ड्यूटी लगाई जाती है तो हमें पहले सोचना पड़ता है कि इसके पास पैसे हैं या नहीं है क्योंकि विभाग की ओर से डेड सो रुपए नाइट ड्यूटी करने वाले चालक परिचालक को भत्ता दिया जा रहा है जो कि नाममात्र है। उन्होंने कहा कि इसी तरह अन्य परिवहन कर्मचारियों की मांगे हैं जिसको विभाग अनदेखा कर रहा है उन्होंने हिमाचल परिवहन विभाग से जल्द मांगे पूरी करने की गुजारिश की है उन्होंने सरकार व विभाग को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह आगामी दिनों में हिमाचल परिवहन विभाग के खिलाफ हिमाचल प्रदेश मजदूर संघ द्वारा धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी परिवहन विभाग की होगी।
नालागढ़ : बीते 3 माह से समय पर वेतन न मिलने से गुस्साए कर्मचारी, बोले विभाग ने मांगे जल्द नहीं मानी तो करेंगे धरना प्रदर्शन
नालागढ़। नालागढ़ में हिमाचल प्रदेश मजदूर संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। हिमाचल प्रदेश मधुर संघ के उपाध्यक्ष…