Someshwar News: सरस्वती शिशु मंदिर में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाया

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वरसरस्वती शिशु विद्या मंदिर सोमेश्वर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसका दीप प्रज्वलन…

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सोमेश्वर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसका दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ मुख्य अतिथि पान सिंह दोसाद व मुख्य वक्ता सुरेश चंद्र कांडपाल आदि ने संयुक्त रूप से किया।

इसके बाद विद्यावलय की बालिकाओं ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया और इसके बाद पूर्व व सेवारत सैनिकों का सम्मान किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल मेहरा ने अतिथियों का परिचय कराया। इस मौके पर मुख्य वक्ता सुरेश चंद्र कांडपाल ने विजय दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। अंत में भारत माता की आरती की गई और अध्यक्ष जयंत सिंह कैड़ा के आशीर्वचन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में बलवंत खड़ाई, बलवंत कैड़ा, गोपाल सिंह मेहरा, सूरज पंत, संजय सिंह कैड़ा, मोहन चन्द्र जोशी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *