बागेश्वर (सीएनई रिपोर्टर)
बागेश्वर जिले में गुरुवार दोपहर एक सनसनीखेज़ घटना घटी, जब एक युवक ने बागनाथ पुल से उफनती सरयू नदी में छलांग लगा दी। घटना दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। मौके पर मौजूद जल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को लगभग 200 मीटर दूर बहते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया। युवक को तुरंत जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
घटना में कूदने वाले युवक की पहचान अल्मोड़ा जिले के एनटीटी निवासी 45 वर्षीय राजेंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार राजेंद्र सिंह दोपहर में काफी देर तक बागनाथ पुल पर टहलते और नदी की ओर देखते रहे। कई बार उन्होंने पुल की रेलिंग पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों की आवाजाही के कारण वह बार-बार नीचे उतर जाते थे। जैसे ही दोपहर में पुल के आसपास भीड़भाड़ कुछ कम हुई, उन्होंने अचानक पुल से छलांग लगा दी।
🚨 पुलिस और स्थानीय लोगों की सतर्कता
सरयू घाट क्षेत्र में जल पुलिस की टीम गश्त पर थी। युवक को बहते देख कुछ लोगों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम सक्रिय हुई और बाइक से विकास भवन मार्ग तक दौड़ लगाई। इस दौरान युवक नदी की तेज धार में बहते हुए विकास भवन क्षेत्र तक पहुंच गया था। जल पुलिस के जवानों ने उसे नदी से बाहर निकाल लिया और तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में इलाज जारी, खतरे से बाहर
जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. स्मृति खेतवाल ने बताया कि युवक के पेट, नाक आदि से पानी निकाल दिया गया है और उनका इलाज जारी है। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने युवक के परिजनों को फोन पर सूचना दे दी है और घटना की जांच की जा रही है। इस बचाव अभियान में भगवत कठायत, प्रवीण, सुरेश समेत जल पुलिस की टीम शामिल रही। कोतवाल केएस नेगी ने कहा कि जल पुलिस की तत्परता से युवक की जान बचाई जा सकी है।

