राष्ट्रीय ताइक्वांडो में उत्तराखंड का करेंगे प्रतिनिधित्व
29 से 31 अगस्त तक कटक, उड़ीसा में होगी प्रतियोगिता
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के दो उभरते हुए ताइक्वांडो खिलाड़ी—प्रतीक बिष्ट और ललित मोहन गैड़ा—इस माह कटक (उड़ीसा) में आयोजित हो रही सब-जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता 29 से 31 अगस्त 2025 तक जवाहरलाल नेहरू इनडोर स्टेडियम, कटक में आयोजित होगी।
यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन, अल्मोड़ा के सचिव प्रदीप कुमार जोशी ने दी। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता इंडिया ताइक्वांडो के तत्वावधान में आयोजित हो रही है, जो भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय से संबद्ध एवं मान्यता प्राप्त संस्था है।
प्रतिभागी खिलाड़ी प्रतीक बिष्ट और ललित मोहन गैड़ा, अपने प्रशिक्षक कमल कुमार बिष्ट के मार्गदर्शन में तैयारी कर रहे हैं। कमल कुमार बिष्ट न केवल एक अनुभवी ताइक्वांडो प्रशिक्षक हैं, बल्कि वे राष्ट्रीय रेफरी, राष्ट्रीय पदक विजेता तथा पाँचवीं डिग्री ब्लैक बेल्ट धारक भी हैं।
उत्तराखंड टीम की ओर से यह गौरवपूर्ण सहभागिता उत्तराखंड ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव रवि शंकर सिंह फर्स्वाण एवं अध्यक्ष महेंद्र सिंह, तथा इंडिया ताइक्वांडो के अध्यक्ष नामदेव शिरगांवकर की देखरेख में हो रही है। सभी अधिकारियों ने टीम को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों से कुल 30 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें देशभर की राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय ताइक्वांडो टीमें भाग लेंगी।
प्रतीक और ललित के चयन पर जिले में खुशी का माहौल है। अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी, नगर निगम मेयर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा और रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन मनोज सनवाल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इसके अलावा, खेल प्रेमियों और विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने भी इन दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।

