अल्मोड़ा के कुमाउनी रचनाकार शिवदत्त पांडे शब्द चित्र लेखन पर पुरस्कृत

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी यहां जनपद के कफलनी, दन्या निवासी कुमाउनी रचनाकार शिवदत्त पांडे शब्द चित्र लेखन पुरस्कार से नवाजे गये हैं। उन्हें कुमाउनी भाषा, साहित्य…




सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

यहां जनपद के कफलनी, दन्या निवासी कुमाउनी रचनाकार शिवदत्त पांडे शब्द चित्र लेखन पुरस्कार से नवाजे गये हैं। उन्हें कुमाउनी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति कसारदेवी, डीनापानी, अल्मोड़ा की ओर से हल्द्वानी में हुए कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया है।

संस्था द्वारा हल्द्वानी के हीरा नगर स्थित पर्वतीय उत्थान मंच हुए कार्यक्रम में शिवदत्त पांडे पुत्र स्व. भवानी दत्त को देवकी नंदन भट्ट ‘मयंक’, तीनपानी, हल्द्वानी की मदद से चली लोकमणि भट्ट स्मृति शब्द चित्र लेखन पुरस्कार प्रदान किया गया। शिवदत्त पांडे ने कुमाउनी पत्रिका ‘पहरू’ के लिए शब्द चित्र की रचना की है। जिसका विषय ‘पार कुडिक, तिलाग आम’ है। इस शब्द चित्र पर उन्होंने आलेख का लेखन किया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष देव सिंह पिलख्वाल व सचिव डॉ. हयात सिंह रावत ने शिवदत्त पांडे के प्रयास की भरपूर सराहना की। उनका आलेख पत्रिका के आगामी अंक में प्रकाशित होगा। इसके अलावा पिथौरागढ़ से पवनेश ठकुराठी व बागेश्वर के कुंदन सिंह रावत को उक्त शब्द चित्र पर पुरस्कृत किया गया है। पुरस्कार स्वरूप श्री पांडे को प्रमाण पत्र व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *