Tuesday, April 15, 2025
HomeUttarakhandAlmoraSports News: अल्मोड़ा की बाक्सिंग खिलाड़ी ने जीता गोल्ड मेडल

Sports News: अल्मोड़ा की बाक्सिंग खिलाड़ी ने जीता गोल्ड मेडल

—‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ में जमाई धाक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बेंगलोर में आयोजित ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की ​महिला बाक्सिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमें शामिल शोभा कोहली ने गोल्ड मैडल तथा दो खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीतकर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है।
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की महिला बाक्सिंग खिलाड़ी शोभा कोहली ने गोल्ड मैडल जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। विवि के क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली ने बताया कि विवि की महिला बॉक्सिंग टीम ने एक गोल्ड व 2 कांस्य पदक जीते। उन्होंने बताया कि जैन विवि बंगलोर, कर्नाटक में आयोजित खिलाड़ी शोभा कोहली ने गोल्ड, गायत्री कस्नयाल व नेहा कस्नयाल ने कांस्य पदक जीता।

उन्होंने बताया कि शोभा कोहली ने क्वार्टर फाइनल में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की खिलाड़ी को तथा सेमीफाइनल में सीयूएनएसओएस विश्वविद्यालय की खिलाड़ी को तथा फाइनल में दीनदयाल विश्वविद्यालय के खिलाड़ी को 5-0 से पराजित किया। गायत्री कसनयाल ने क्वार्टर फाइनल में बीयूजेएमए विश्वविद्यालय के खिलाड़ी को हराया। नेहा कसनयाल ने बीएनयूयूआर विवि के खिलाड़ी को हराया। एसएसजे विश्वविद्यालय की ओर से 5 महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। टीम के साथ प्रशिक्षक रजवंत कौर और टीम मैनेजर लियाकत अली थे।

शोभा की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने हर्ष जताते हुए कहा कि शोभा के गोल्ड मैडल से विश्वविद्यालय को गर्व हुआ है। उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों को तराशकर राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार कर रहे हैं। प्रत्येक महाविद्यालय में जाकर क्रीड़ा गतिविधियों को विश्वविद्यालय संचालित कर रहा है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों, छात्रों ने हर्ष जताया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments