सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां पुलिस व एसओजी की टीम ने आज तड़के एक 02 लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ एक युवक को दबोचा है। युवक अल्मोड़ा के स्याली निवासी है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अल्मोड़ा कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए जरूरी वैधानिक कार्यवाही की गई है।
यहां एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने आज तड़के संयुक्त चेकिंग के दौरान बेस तिराहे से 100 मीटर पीछे युवक दीपक सिंह बिष्ट पुत्र गोविन्द सिंह बिष्ट, निवासी स्याली, अल्मोड़ा के कब्जे से 7.30 ग्राम स्मैक बरामद की। उसे मौके पर ही गिरफ्तार करते हुए कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत उसके खिलाफ एफआईआर पंजीकृत की। बरामद स्मैक की कीमत 02.19 लाख रुपये बताई गई है। संयुक्त टीम में उप निरीक्षक रमेश सिंह नेगी, कांस्टेबल मो. यामीन व दीवान सिंह बोरा शामिल थे।