👉 हवालबा में ब्लाक प्रमुख समेत क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों का स्वागत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: भाजपा के हवालबाग मंडल इकाई ने शनिवार को ब्लॉक प्रमुख समेत क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष संजय बिष्ट की अध्यक्षता में हुवा।
सभी का स्वागत करते हुए मंडल अध्यक्ष संजय बिष्ट ने अपेक्षा की कि भाजपा की ब्लाक में प्रथम नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख महिला हिमानी कुंडू के नेतृत्व में यह ब्लाक को पूरे प्रदेश में विकास में अग्रणी रहेगा। उन्होंने कहा हम सभी की जिम्मेदारी हैं कि आपसी तालमेल बनाकर एक मिशाल कायम करें। ब्लॉक प्रमुख हिमानी कुन्डू ने कहा कि हवालबाग की जनता ने उन पर विश्वास किया है और अब उनका प्रयास रहेगा कि ब्लाक के सभी क्षेत्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निदान हो। कार्यक्रम का संचालन सुन्दर मटियानी व मनीष बिष्ट ने संयुक्त रुप किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला उपाध्यक्ष आनंद डंगवाल, वृहस्पति गिरी महाराज, राजेंद्र बिष्ट, भारत भूषण कुंडू, सुनील बिष्ट, हरीश कनवाल, गोकुल मेहता, पुष्कर मेहता, राम सिंह रावत तथा समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

