Almora: निरंतर प्रगति के पायदान चढ़ अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक ने अर्जित की अभूतपूर्व उपलब्धियां

वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में सचिव पीसी तिवारी ने प्रस्तुत किया उपलब्धियों का पुलिंदा वर्ष 2023 तक बैंक का कार्य व्यवसाय 5000 करोड़ पहुंचाने…




  • वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में सचिव पीसी तिवारी ने प्रस्तुत किया उपलब्धियों का पुलिंदा
  • वर्ष 2023 तक बैंक का कार्य व्यवसाय 5000 करोड़ पहुंचाने का लक्ष्य रखा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड की 31वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक आज अल्मोड़ा टैक्सी स्टेण्ड के समीप स्थित होटल मिलम में सम्पन्न हुई। जिसमें बैंक की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा हुई और विस्तृत विवरण देते हुए बैंक के सचिव एवं महाप्रबंधक पीसी तिवारी ने बताया कि बैंक ने निरंतर प्रगति के पायदान चढ़ते हुए अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित की हैं, तभी वर्ष 2021-22 में बैंक की कार्यशील पूंजी बढ़कर 3655.85 करोड़ रुपये हो गई है। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा वर्ष 2023 तक अपना कार्य व्यवसाय 5000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। (आगे पढ़िये…)


सर्वप्रथम बैंक के अध्यक्ष सीए महेश चन्द्र जोशी ने सामान्य निकाय प्रतिनिधियों का स्वागत किया। बैंक के सचिव एवं महाप्रबन्धक पीसी तिवारी ने बैंक की उत्तरोत्तर प्रगति से जुड़ी उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने निदेशक मण्डल की रिपोर्ट पढ़ते हुए अवगत कराया कि वर्ष 2021-22 में बैंक की कार्यशील पूंजी पिछले वर्ष की तुलना में 137.68 करोड़ रुपये की वृद्धि होकर 3655.85 करोड़ रुपये हो गयी है। निक्षेपों में पिछले वर्ष की तुलना में 94.27 करोड़ की वृद्धि होकर 3032.89 करोड़ रुपये तथा ऋण व अग्रिमों में गत वर्ष की तुलना में अधिक ऋण वितरित करने के बावजूद अच्छी वसूली हुई और 1299.20 करोड़ का ऋण लगा रहा। बैंक की निजी पूंजी 536.35 करोड़ हो गई है। बैंक का नैट एनपीए शून्य है। बैंक द्वारा अपने कुल ऋण का लगभग 58.80 प्रतिशत प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को वितरित कर देश की प्रगति में सराहनीय योगदान दिया है। इस प्रकार बैंक ने अभूतपूर्व प्रगति की है। (आगे पढ़िये…)

बैंक सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में बैंक का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण उत्तराखण्ड है तथा सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में बैंक की 31 मार्च 2022 को कुल 50 शाखाएं कार्यरत हैं। बैंक द्वारा वर्ष 2023 तक अपना कार्य व्यवसाय 5000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बैंक द्वारा उत्तराखण्ड के बेरोजगारों को अधिकाधिक प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार देकर प्रदेश तथा देश की प्रगति में योगदान दिया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में बैंक का शुद्ध लाभ 1664.64 लाख रुपये रहा। बैंक प्रबन्धन द्वारा वर्तमान वर्ष में अपने अंशधारकों को 10 प्रतिशत की दर से लाभांश देने का निर्णय लिया है। बैंक द्वारा 31 मार्च, 2022 तक 1679.28 करोड़ रुपये की धनराशि सरकारी प्रतिभूतियों में भारतीय रिजर्व बैंक के पास विनियोजित की गयी है। आधुनिक बैंकिंग सेवा की आवश्यकता व सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैंक ग्राहकों को प्राथमिकता के आधार पर यथा सम्भव सुविधाऐं प्रदान कर रहा है। ग्राहकों को भारत के लगभग सभी शहरों में ड्राफ्ट निर्गत की सुविधा के साथ-साथ आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं के अन्तर्गत वर्तमान में अल्मोड़ा में दो, रानीखेत, बागेश्वर, द्वाराहाट, पिथौरागढ़, रूद्रपुर, रामनगर, सितारगंज, खटीमा, ऋषिकेश, रायवाला, कोटद्वार, हरिद्वार, श्रीनगर, रूड़की, गरुड़, कालाढूंगी तथा गदरपुर में एक-एक, देहरादून में दो, हल्द्वानी में पांच समेत कुल 26 जगहों पर एटीएम की सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध करायी जा रही है। (आगे पढ़िये…)

महाप्रबंधक पीसी तिवारी ने इस बात को हर्ष का विषय बताया कि अल्मोड़ा अर्बन बैंक उत्तराखण्ड का प्रथम सहकारी क्षेत्र का बैंक है, जो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) का प्रत्यक्ष सदस्य है। एनपीसीआई के माध्यम से बैंक के ग्राहक एनपीसीआई सदस्य बैंकों के एटीएम तथा सम्पूर्ण भारत में प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनल का प्रयोग बैंक के कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिये बैंक आधुनिक सेवा ‘ई-कॉमर्स’ प्रदान कर रहा है। जिससे एटीएएम कार्डधारक कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन लेन-देन कर सकते हैं। इसके माध्यम से बिलों का भुगतान, भारतीय जीवन बीमा की किस्तों का भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज आदि किया जा सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस सुविधा से बैंक के ग्राहक लाभान्वित हो रहे होंगे। बैंक आरटीजीएस व ईसीएस का भी प्रत्यक्ष सदस्य है। इसके अलावा कार्ड के माध्यम से लगभग एक हजार रुपये का नकद आहरण भी किया जा सकता है। बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को आरटीजीएस, एनईएफटी, पीएफएमएस एवं एसएमएस की सुविधा प्रदान की जा रही है। बैंक आरटीजीएस व ईसीएस के डायरेक्ट मेम्बर के रूप में कार्य कर रहा है। संचालक मण्डल द्वारा बैंक को और अधिक आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने के प्रयास जारी हैं। बैंक ग्राहकों को आधुनिकतम सुविधा प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। इसलिए ग्राहकों को त्वरित सेवा उपलब्ध कराने के लिए नवीनतम सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकाधिक उपयोग करने के प्रयास किये जा रहे हैं। बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में 17.04 करोड़ रुपये का अग्रिम आयकर जमा किया गया है। इससे स्पष्ट है कि बैंक द्वारा देश की प्रगति में राजस्व वृद्धि कर महत्वपूर्ण योगदान दिया जाता रहा है। अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा समय-समय पर पल्स पोलियो, वृक्षारोपण, साक्षरता अभियान, आपदा राहत कोष तथा वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में सहयोग देकर विभिन्न राष्ट्रीय व सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी भूमिका निभाते आ रहा है। (आगे पढ़िये…)

बैंक अध्यक्ष सीए महेश चन्द्र जोशी ने बैंक की इस अद्वितीय प्रगति में सहयोग के लिए संचालक मण्डल के सदस्यों, अंशधारकों, ग्राहकों, उत्तराखण्ड शासन, आयुक्त कुमाऊं मण्डल व गढ़वाल मण्डल, उत्तराखण्ड के सभी जिलाधिकारियों, समस्त नगर निगम महापौरों, नगर पालिका अध्यक्षों, समस्त जिला पंचायत अध्यक्षों, प्रशासनिक अधिकारियों, भारतीय रिजर्व बैंक, सहकारिता विभाग, आडिट विभाग, सभी बैंकों व अपने बैंक के सभी समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। इस मौके पर की बैंक उपाध्यक्ष डॉ. वसुधा पन्त, बैंक संचालक सुरेन्द्र प्रसाद, सुजाता गुलाटी, विनय कुमार टण्डन, सीए दिनेश चन्द्र, सीए गगनदीप सिंह सहदेव, प्रकाश पेटशाली, हरीश चन्द्र पाठक, चन्द्रशेखर काण्डपाल, दीपक गौड, जीतेन्द्र सिंह, गिरीश धवन, प्रकाश पाण्डे, सदी राम आर्या, बैंक प्रतिनिधि प्रभा साह, आनन्द सिंह बगड्वाल, किशन चन्द्र गुरूरानी, नवीन चन्द्र पाठक, गोविन्द लाल वर्मा, सुनील अग्रवाल एवं विशेष आमंत्रित सदस्य श्याम लाल साह, सुरजीत सिंह, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, विनीत दुर्गापाल, मुमताज हुसैन शाह, दीवान सिंह बिष्ट, डॉ. जेसी दुर्गापाल एवं सामान्य निकाय के प्रतिनिधिगण तथा बैंक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *