अल्मोड़ा : खाद्य सुरक्षा विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतरे व्यापारी, जुलूस—प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा मानकों को कायम रखने के लिए की जाने वाली सैंपलिंग के विरोध में व्यापार मंडल के…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा मानकों को कायम रखने के लिए की जाने वाली सैंपलिंग के विरोध में व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने बाजार में जुलूस निकाला और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।


बाजार में जुलूस व नारेबाजी के बाद व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों का एक शिष्टमंडल उपजिलाधिकारी से मिला। उन्होंने कहा कि लगातार आर्थिक तंगी की मार झेल रहा व्यापारी खाद्य सुरक्षा विभाग की बार—बार की जा रही छापेमारी व सैंपलिंग से परेशान आ चुका है।

उन्होंने कहा कि अगर सैंपलिंग के नाम पर इसी तरह उत्पीड़न होता रहा तो व्यापार करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने व्यापारियों से कहा कि किसी भी अधिकारी को कोई भी सैंपल नहीं दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी सैंपलिंग के लिए आता है तो व्यापार मंडल को उसे विश्वास में लिए बगैर कोई भी कार्यवाही नहीं करनी चाहिए। तय हुआ कि शीघ्र ही इस मसले पर खाद्य विभाग के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। जुलूस व मुलाकात करने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, सचिव मयंक बिष्ट, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रत्येश पांडे, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, उपसचिव राहुल बिष्ट, अमन नज्जौन, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुरूरानी, दीप सिंह डांगी, दीप जोशी, मुमताज कश्मीरी, त्रिलोचन जोशी, गिरीश धवन, पूरन अधिकारी, हरीश रावत, अनुज, आशुतोष भट्ट, शंकर बिष्ट, रोहित जोशी, अशोक, संजय कुमार, अभय साह, राजू अग्रवाल, राजेश पालनी आदि व्यापारी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *