Almora : ऑनलाइन व्यापार का होगा तीव्र विरोध, आम जन को करेंगे जागरूक

✒️ धारानौला बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय ✒️ व्यापारी हित से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा धारानौला क्षेत्र के व्यापारियों की…




✒️ धारानौला बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

✒️ व्यापारी हित से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

धारानौला क्षेत्र के व्यापारियों की बैठक में ऑनलाइन माध्यम से होने वाले व्यापार का तीव्र विरोध किया गया। तय हुआ कि कोई भी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों में न तो ऑनलाइन समान रिसीव नहीं करेंगे और ना ही रखेंगे।

नगर व्यापार मंडल के तत्वावधान में हुई बैठक में मुख्य रूप से ऑनलाइन समान पर विरोध दर्ज किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया की व्यापारी अपने घरवालों और परिचितों को भी ऑनलाइन समान न लेने के लिए जागरूक करेंगे। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर बात हुई जिसमें आगामी त्योहारों को देखते हुए निर्णय लिया गया की सैंपलिंग का भी विरोध किया जायेगा, जिसमें सभी व्यापारी सहयोग करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया की व्यापार मंडल कोष का निर्माण किया जायेगा, जिसका उपयोग व्यापारियों के हितों के लिए किया जायेगा।

बैठक में धारानौला टैक्सी स्टैंड के दूर जाने का भी विरोध किया गया, जिसका व्यापारियों के व्यापार पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। मांग उठी की धारानौला क्षेत्र में बड़ी पार्किंग का भी निर्माण किया जाए। धारानौला से कलेक्ट्रेट तक सिटी बस तथा टैक्सी चलाई जाए और धारानौला क्षेत्र मे साइन बोर्ड भी लगाए जाएं। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, संचालन अमन नज्जौन ने किया। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुरुरानी, नगर उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रतेष पांडे, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, उपसचिव राहुल बिष्ट, उपसचिव अमन नज्जौन, मनोज सनवाल, नवनीत वर्मा, प्रदुम्न सिंह बोरा, विजय भट्ट, नरेंद्र कुमार विक्की, हरीश रावत, आनंद राम, मोहन चंद्र जोशी, कैलाश सिंह बिष्ट, भुवन पांडे, राजेश जोशी, करन राणा, संदीप गुप्ता, आदित्य बिष्ट, संजय बिष्ट, पूरन सिंह बिष्ट, मुकुल सनवाल, राजू वर्मा, मनीष नैनवाल, मनोज सिंह बिष्ट, राकेश रावत, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, ललित बोरा, दिनेश सिंह, सुनील मनराल, कृष्णा आदि व्यापारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *