HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: शिक्षिका रेखा जोशी का असामयिक निधन, जबर्दस्त शोक की लहर

अल्मोड़ा: शिक्षिका रेखा जोशी का असामयिक निधन, जबर्दस्त शोक की लहर

— डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डीके जोशी की पत्नी थीं मृतका

Ad

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष, जिला बैडमिंटन संघ के मीडिया प्रभारी एवं पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिला संगठन मंत्री डीके जोशी की पत्नी रेखा जोशी का असामयिक निधन हो गया है। वह 46 वर्ष की उम्र की थीं। उनके निधन से फार्मासिस्टों, ​चिकित्सकों, खिलाड़ियों तथा कर्मचारियों व शिक्षकों में शोक की लहर है।

अल्मोड़ा के खोल्टा मोहल्ला निवासी मृतका रेखा जोशी जिला मुख्यालय के निकट राजकीय प्राथमिक विद्यालय तलाड़ में शिक्षिका थीं। बीते शनिवार को विद्यालय से वापस लौटने के बाद अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ा और उन्हें शनिवार रात बेस अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ, तो रविवार सुबह उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान रविवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया। वह अपने पीछे पति, दो पुत्रों करन सागर व पार्थ सागर तथा ससुर कैलाश चंद्र जोशी समेत भरे-पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गई हैं। उनका सोमवार को विश्वनाथ श्मशामघाट पर गमगीन माहौल में अंत्येष्टि कर दी गई है। उनका मूल गांव द्वाराहाट ब्लाक का धनखोली है।

जैसे ही उनके असायमयिक निधन की भनक लगी, तो तमाम लोग स्तब्ध रह गए। उनके खोल्टा अल्मोड़ा स्थित आवास पर लोगों का तांता लग गया। बैडमिंटन संघ के प्रदेश पदाधिकारी बीएस मनकोटी समेत जनपद सचिव डा. संतोष बिष्ट, नंदन रावत, कोतवाल योगेश उपाध्याय, फार्मासिस्ट संगठन के पदाधिकारी गजेंद्र पाठक, कैलाश जोशी, जीएस कोरंगा, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री जगदीश भंडारी, सुरेंद्र भंडारी, एसोसिएट प्रोफेसर नंदन सिंह बिष्ट सहित बड़ी संख्या में लोग शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments