— जिला मुख्यालय से पहुंची स्वास्थ्य टीम, जांच व उपचार शुरू
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले के दूरस्थ विकासखंड स्याल्दे के चिंतोली गांव में बच्चों में पीलिया का प्रकोप फैला है, जहां ग्रामीणों में दहशत है। जिला मुख्यालय एवं सीएचसी देघाट से स्वास्थ्य टीमें गांव पहुंच चुकी हैं। जहां पीड़ित बच्चों का उपचार चल रहा है। बीमार बच्चों की संख्या 20 से अधिक हो चुकी है।
चिंतोली गांव में बच्चों में पीलिया का प्रकोप से कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। संक्रमण के भय से अभिभावक बच्चों को विद्यालय भेजने से कतरा रहे हैं। 20 से अधिक बच्चे प्रकोप की चपेट में हैं। इनकी उम्र 2 से 10 वर्ष के बीच बताई जा रही है। प्रकोप फैलने से ग्रामीण भय के साये में हैं। चिंतोली बड़ा गांव हैं, जहां करीब 400 परिवार हैं और आबादी करीब ढाई हजार है। पीलिया की शिकायत वाले बच्चे बुखार, उल्टी, पेट दर्द आदि से पीड़ित हैं।
पता तब चला, जब कुछ अभिभावक स्वास्थ्य खराब होने पर बच्चों को गैरसैंण, देघाट व चौखुटिया में चेकअप को ले गए, जहां पीलिया के लक्षणों की पुष्टि हुई। इसकी सूचना जिला स्तर पर दी गई। सूचना मिलने के बाद जिला मुख्यालय और सीएचसी देघाट से स्वास्थ्य टीमें गांव भेजी गई हैं। जहां पीड़ित बच्चों की जांच व उपचार चल रहा है। सीएमओ डा. नवीन तिवारी के अनुसार पीड़ित बच्चों की जांच की जा रही है और उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है।

