अल्मोड़ा : रात पुलिस देख 10.44 लाख का गांजा छोड़ भागा तस्कर

✒️ स्विफ्ट कार में हो रही थी तस्करी, कार सीज ✒️ 09 घंटे में दबोचा गया गाजियाबाद का तस्कर सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा | जिले में…

अल्मोड़ा : रात पुलिस देख 10.44 लाख का गांजा छोड़ भागा तस्कर

✒️ स्विफ्ट कार में हो रही थी तस्करी, कार सीज
✒️ 09 घंटे में दबोचा गया गाजियाबाद का तस्कर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा | जिले में नशे के धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही जारी है। आए दिन नये-नये मामले पकड़ में आ रहे हैं और कई लोग सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं। इसी क्रम में पुलिस ने एक स्विफ्ट कार से गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है। गांजा छोड़ भाग रहे गाजियाबाद निवासी गांजा तस्कर को भी पुलिस ने दबोच लिया। उसके कब्जे से लगभग 10.44 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है। मामला गत मंगलवार देर रात्रि का है। यह धरपकड़ जिले के देघाट थानांतर्गत हुई है।

थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी जब रात अपनी पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्रांतर्गत आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गश्त करते हुए चेकिंग कर रहे थे, तो इसी बीच रात वल्मरा से देघाट की तरफ आते वक्त बबलिया गांव के करीब पत्थरखोला नदी के पास एक कार आती दिखी। पुलिस टीम को देख कार चालक कार को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। जो बबलिया रोड की तरफ दौड़ा।

इससे संदिग्धता प्रतीत होते ही पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और थानाध्यक्ष ने स्विफ्ट डिजायर कार संख्या डीएल-3 सीएजेड 8943 को चेक किया, तो उसकी डिग्गी में 04 बैगों में कुल 69.656 किलोग्राम गांजा पाया गया। जिसकी कीमत 10 लाख 44 हजार 840 रुपये आंकी गई है।

उधर दूसरी ओर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया और उसका पीछा कर रही टीम वापस लौट आई। इसके बाद पुलिस ने गांजा बरामद करते हुए कार को कब्जे में लिया और इसके आधार पर आरोपी के खिलाफ देघाट थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत की।

इसके बाद फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित हुई। इसके लिए टीम ने थाना क्षेत्र के घटगाड़, देघाट, पालपुर, पत्थरखोला, बबलिया, महरगांव, उदयपुर, भाकुड़ा आदि स्थानों पर तलाश की और सुरागरसी व पतारसी की। इन्हीं प्रयासों के चलते फरार आरोपी 27 वर्षीय अयूब खान पुत्र नाजर अली, निवासी किदवई नगर, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश को करीब 09 घंटे के अंदर को दबोच लिया। जो हरलाल वर्मा इंटर कालेज भाकुड़ा के नीचे रोड पर पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राहुल राठी, हेड कांस्टेबल मनोज पाण्डे, सुरेंद्र कुमार, अमित यादव, कांस्टेबल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *