सितारगंज ब्रेकिंग : अल्मोड़ा निवासी चीनी मिल कर्मी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मिल प्रबंधन ने दिया था बीआरएस, चल रहा था केस

नारायण सिंह रावत
सितारगंज। पीलीभीत रोड स्थित चीनी मिल के कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मिल बंद होने और बीआरएस मिलने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मूल रूप से रानीखेत अल्मोड़ा का रहने वाला 42 वर्षीय प्रताप परिहार पुत्र जशोद परिहार पीलीभीत रोड स्थित चीनी मिल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। वह परिवार के साथ ही मिल परिसर में रहता था। मिल बंद होने के बाद प्रबंधन ने उसे बीआरएस दे दिया। इसका मुकदमा श्रम न्यायालय में विचाराधीन था।
कुछ दिन पहले वह परिवार को रानीखेत छोड़कर लौटा था। बुधवार रात उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। सुबह जब पड़ोसी उसे खाना देने पहुंचे तो प्रताप का शव फंदे से लटका देखा। इस पर लोगों ने सरकड़ा चौकी पुलिस को सूचना दी। मौके पाए पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है प्रताप बीआरएस मिलने के कारण मानसिक रूप से परेशान था।