सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलांतर्गत सोमेश्वर कोतवाली क्षेत्र में रामपुर, उत्तर प्रदेश निवासी महिला से दुष्कर्म के मामले पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने जोर जबर्दस्ती व दुष्कर्म की तहरीर बीते 25 सितंबर को सोमेश्वर कोतवाली में दी थी।
मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी देवेंद्र पींचा ने अधीनस्थ अधिकारियों को आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस टीम गठित हुई और सुरागसी पतारसी करते हुए आरोपी राशिद अली का पता लगाया और उसे आज अधूरिया सोमेश्वर के पास स्थित बिजलीघर से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गयी। पुलिस टभ्म में वरिष्ठ उप निरीक्षक बिशन लाल व कांस्टेबल गोरखनाथ शामिल रहे।

