Almora Breaking: अवैध गांजा बेचने निकले थे रामनगर, राह में दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत पुलिस ने अवैध गांजे के साथ दो व्यक्ति दबोचे हैं, जो करीब 26 हजार रुपये का गांजा लेकर रामनगर बेचने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जनपद अंतर्गत पुलिस ने अवैध गांजे के साथ दो व्यक्ति दबोचे हैं, जो करीब 26 हजार रुपये का गांजा लेकर रामनगर बेचने निकले थे। चेकिंग के दौरान राह में पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

दरअसल, हुआ यू कि सल्ट थानाध्यक्ष सुशील कुमार अपनी टीम के साथ चेकिंग पर निकले थे, इसी बीच मरचूला बैरियर के पास एक अपाचे बाइक संख्या यूके 08 पीए 7074 में दो व्यक्ति बैठे थे। जो संदिग्ध प्रतीत हुए। उन्होंने पूछताछ की, तो एक नारायण सिंह पुत्र राजे सिंह, निवासी जयराम सल्ट व दूसरा भगत सिंह पुत्र स्व. चन्दन सिंह, निवासी नौगांव सल्ट था। दोनों की तलाशी ली गई, तो उनके कब्जे से 5.248 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत करीब 26 हजार रुपये आंकी गई हैं।

Bageshwar : कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के नगरकोटी प्रदेश उपाध्यक्ष और धपोला जिलाध्यक्ष बने

पुलिस ने दोनों को ​गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर आवश्यक कार्यवाही की गई। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह गांजा को बेचने के लिए सराईखेत से रामनगर जा रहे थे। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के साथ उप निरीक्षक अवनीश कुमार, कांस्टेबल दीपक सामन्त व संजू सिंह शामिल रहे।

Bageshwar : लखीमपुर—खीरी की घटना के दोषियों की गिरफ्तारी को चंडिका मंदिर में होगा हवन यज्ञ, किसान विरोधी बिलों का सड़क से सदन तक होगा विरोध—भैसोड़ा

Almora : अवरोध रहित सुगम यातायात की पहल, पुलिस ने हटाए अनधिकृत वाहन — शराब के नशे में कार चलाता चालक गिरफ्तार

Uttarakhand : जब पानी के नलों से आने लगी बदबू.. अंडरग्राउंड टैंक साफ कराने बुलाया प्लंबर.. लेकिन मिली नौकर की लाश


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *