सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद में भारी बारिश व बर्फवारी के चलते यहां अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में कई स्थानों पर पहाड़ से मलबा आ जाने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। चमड़िया व कैंची पर मार्ग करीब तीन घंटे तक बंद रहा, जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कत पेश आई। News WhatsApp Group Join Click Now
उल्लेखनीय है कि आज सुबह से ही बारिश व बर्फवारी का जहां लोगों ने आनंद उठाया, वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग में मलबा आने से मार्ग बंद हो गया। कैंची धाम से कुछ पहले व चमड़िया के पास पहाड़ से भारी मलबा सड़क पर आ गिरा। जिसके बाद सड़क मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
Almora Breaking: डीएम ने घोषित किया कल विद्यालयों में अवकाश
इस बीच सूचना मिलने पर संबंधित निर्माण कंपनी आल ग्रेस डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा त्वरित कार्रवाई अमल में लाई गई और भारी मशीनों की मदद से सड़क से मलबा साफ कर दिया गया। जिसके बाद जाम खुल गया और तीन घंटे तक जाम में फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली और यातायात दोबारा सुचारू हो सका। इस दौरान कंपनी के तय्यब खान मौके पर मौजूद रहे और लगातार स्थिति से निपटने के लिए उनके द्वारा प्रयास किये गये।
देखें वीडियो – नैनीताल, मुक्तेश्वर – अल्मोड़ा रानीखेत में बर्फबारी
ज्ञात रहे कि अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच पर आये दिन लगने वाले जाम आम बात हो चुकी है। विभिन्न स्थानों पर पहाड़ अत्यंत संवेदनशील हो चुके हैं। जरा सी बारिश में मलबा आने की शिकायत आये पेश आ रही हैं। आज सुबह से हुई बारिश और बर्फवारी ने आगह कर दिया है कि यदि जल्द ही एनएच की दशा नहीं सुधारी गई तो आने वाले समय में हर बारिश में इसी तरह की दिक्कतें पेश आती रहेंगी।
हल्द्वानी : भारी वर्षा व बर्फबारी को देखते हुए सभी स्कूलों में छुट्टी, डीएम ने दिए निर्देश
आईपीएल की दौड़ में उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी भी शामिल
अल्मोड़ा रानीखेत में बर्फबारी शुरू, कड़ाके की सर्दी में लोगों ने उठाया लुत्फ
देखें वीडियो – मौसम का मिजाज : नैनीताल व मुक्तेश्वर में बर्फबारी शुरू