कोरोना से जंग : लो जी, अब सभी बैरियरों में पीपीई किट से लैस हुई अल्मोड़ा पुलिस, संक्रमण के खतरे के बीच ड्यूटी निभा रहे यह कोरोना फाइटर्स !
अल्मोड़ा। प्रवासियों की घर वापसी के बीच कोविड—19 संक्रमण के खतरे का सबसे अधिक सामना पुलिस कर्मी ही कर रहे हैं। विभिन्न बैरियरों पर रात—दिन ड्यूटी दे रहे इन कोरोना फाइटर्स को कई संदिग्ध लोगों का सामाना करना पड़ता है। अतएव इन्हें संक्रमित होने का बहुत ज्यादा खतरा है। ऐसे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात योद्धाओं को संक्रमण से बचाने के लिए तमाम निर्देश जारी किये हैं। जिस पर थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के बैरियरों पर सभी पुलिस बल को पीपीई किट के साथ तैनात किया है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस आने—जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रही है। प्रत्येक बैरियरों को सुरक्षित किया गया है, प्रत्येक दशा में सोशल में डिस्टैन्सिंग का पालन कराने हेतु सुरक्षा के इन्तजाम किये गये हैं। इन दिनों पुलिस कर्मी दिन रात ड्यूटी दे रहे हैं, चाहे वह लोगों को राहत सामग्री बंटवानी हो या फिर सुरक्षा व्यवस्था संभालने का जिम्मा हो, पुलिस हर मोर्चे पर निष्ठापूर्वक ड्यूटी निभा रही है। ऐसे में उनकी सुरक्षा भी अहम है। जिले में कोई भी बिना अनुमति के आवाजाही नहीं कर सकता है। पीपीई किट से लैस यह पुलिस कर्मी पूरी तरह सुरक्षित हैं।